सेन्सस 2.0 एसेसमेंट को लेकर जिला स्तरीय मेंटर्स मीटिंग सम्पन्न

जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए, उन्हें एसेसमेंट की पूरी जानकारी देकर ही विद्यालयों में भेजा जाए :- राजेश वशिष्ठ

सेन्सस 2.0 एसेसमेंट को लेकर जिला स्तरीय मेंटर्स मीटिंग सम्पन्न

सेन्सस 2.0 एसेसमेंट को लेकर जिला स्तरीय मेंटर्स मीटिंग सम्पन्न
जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए, उन्हें एसेसमेंट की पूरी जानकारी देकर ही विद्यालयों में भेजा जाए :- राजेश वशिष्ठ 
जींद :-  शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सेन्सस 2.0 एसेसमेंट की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय मेंटर्स मीटिंग का आयोजन डाइट ईक्कस में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला समन्वयक एफ.एल.एन. राजेश वशिष्ठ ने की। बैठक में सभी ए.बी.आर.सी., बी.आर.पी. एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स ने भाग लिया। राजेश वशिष्ठ ने बैठक में बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा पिछला सेन्सस एसेसमेंट सितम्बर माह में करवाया गया था। उस एसेसमेंट के परिणामों के आधार पर जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया, शिक्षकों को प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों की प्रगति पर सतत निगरानी रखी गई। प्रत्येक सप्ताह प्रगति रिपोर्ट भेजी गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सका कि शिक्षण स्तर में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब 22 और 23 दिसम्बर को सेन्सस 2.0 एसेसमेंट आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आगामी दो दिनों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा। तत्पश्चात ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि एसेसमेंट प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। प्रत्येक खंड से चार-चार मास्टर ट्रेनरों के नाम मांगे गए हैं, जो अपने-अपने ब्लॉक में शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। जिला समन्वयक ने यह भी निर्देश दिए कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए, उन्हें एसेसमेंट की पूरी जानकारी देकर ही विद्यालयों में भेजा जाए। कार्य निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाए तथा विद्यार्थियों पर किसी प्रकार का दबाव या भय न बने, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर निदेशालय से आयुषी ने पीपीटी के माध्यम से सभी मेंटर्स को विस्तृत जानकारी दी और उनका फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने एसेसमेंट की प्रक्रिया, प्रश्नपत्रों की संरचना, मूल्यांकन पद्धति और रिपोर्टिंग प्रणाली पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स ने अपने विचार साझा किए और सेन्सस 2.0 एसेसमेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह एसेसमेंट विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता को मापने और शिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक के अंत में जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ ने सभी उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार संभव है। उन्होंने सभी मेंटर्स से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षकों को प्रेरित करें और एसेसमेंट को एक उत्सव की तरह मनाएं ताकि बच्चे बिना किसी दबाव के अपनी वास्तविक क्षमता का प्रदर्शन कर सकें।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2