वित्तीय साक्षरता केंद्र का किया शुभारंभ …………………………..

स्कूल ओर कॉलेज के बच्चों को जागरूक करना बहुत जरूरी:- राजेश वशिष्ठ

वित्तीय साक्षरता केंद्र का किया शुभारंभ …………………………..

जींद:- लोगों के साथ होने वाली ऑन लाइन फ्रॉड बैंकिंग ट्रांजेक्शन से जागृत करने के लिए क्रिसल फाउंडेशन द्वारा सीएफएल टीम के नेतृत्व मे आज सफीदों रोड़ पर वित्तीय साक्षरता केंद्र का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि के रूप मे एलडीएम विनोद कुमार,विशिष्ट अतिथि सुखबीर भईया व जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की।एरिया मैनेजर भारत भूषण ने बताया की जिला जींद मे लोगों को ऑन लाइन ठगी से बचाने व उनको जागृत करने के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया जिससे जिले के लोगों को इसका फायदा मिलेगा । एलडीएम विनोद कुमार ने बताया की सीएफएल टीम सफीदों,पिलुखेड़ा,उचाना,नरवानाव अन्य खंडों मे ग्राम पंचायत सदस्यों के सहयोग से गाँव के लोगों को भी जागृत करेगी। जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया स्कूल ओर कॉलेज के बच्चों को जागरूक करना बहुत जरूरी है क्योंकि आज ऑनलाइन ठगी का सबसे ज्यादा शिकार पढे लिखे युवा हो रहे है ।बार बार बताने समझाने पर भी किसी न किसी रूप मे ठगी का शिकार हो जाते है ।सुभाष चंद्र बॉस ओपन ग्रुप व पहला कदम फाउंडेशन के सदस्य इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेंगे व अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करेंगे ।इस अवसर पर सीएफएल टीम के सदस्य सोमबीर,संगम,कविता ने पूरा विश्वाश  दिलाया की वे अपना हर संभव प्रयास करेंगे ओर लोगों को ठगी से बचाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3