पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस कैम्प का शुभारंभ

बच्चों को सेवा, अनुशासन और नैतिकता का दिया संदेश

 पांच दिवसीय  जूनियर रेड क्रॉस कैम्प का शुभारंभ
 पांच दिवसीय  जूनियर रेड क्रॉस कैम्प का शुभारंभ


जींद, — उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेड क्रॉस सोसायटी जींद के मार्गदर्शन में तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसायटी जींद के सचिव रवि हुड्डा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य बच्चों में सेवा भावना, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है।कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में मोतीलाल स्कूल के चेयरमैन संदीप दहिया उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं समाज में मानवता और सहयोग की भावना को मजबूत करती हैं। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों की शिक्षा देना आज के समय की आवश्यकता है।शिक्षा विभाग की ओर से जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ तथा रेड क्रॉस की ओर से सरोज कुंडू ने प्रशिक्षण कार्य में सहयोग देने वाले मास्टर ट्रेनर्स के साथ मिलकर कैम्प इंचार्ज के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, योग, मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।रेड क्रॉस सोसायटी जींद के सचिव रवि हुड्डा ने रेड क्रॉस के इतिहास, उद्देश्य और कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस की स्थापना मानवता की सेवा के लिए की गई थी और इसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है।मास्टर ट्रेनर राममेहर ने बच्चों को रेड क्रॉस क्लैपिंग और टीम भावना को मजबूत करने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। सूर्य देव आर्य ने योग के महत्व और उसके लाभों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को योगाभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को भी शांत करता है।महाबीर पिलानिया ने अपने सत्र में बताया कि आज के समय में हर व्यक्ति तनावग्रस्त जीवन जी रहा है, इसलिए खुश रहना और दूसरों को खुश रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों का मनोरंजन करने के लिए विभिन्न पशु-पक्षियों की आवाजें निकालकर वातावरण को आनंदमय बना दिया।जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने कहा कि रेड क्रॉस बच्चों में अनुशासन, सहयोग और सेवा की भावना विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों में चिड़चिड़ापन और असहिष्णुता बढ़ रही है, जिसे दूर करने के लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ अत्यंत आवश्यक हैं।कार्यक्रम के सफल संचालन में उषा गुप्ता, संतरो रानी, राजेश लाम्बा, दिलावर, सोनिया, और कविता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया और उन्हें टीमवर्क का महत्व समझाया।मोतीलाल स्कूल के प्रधानाचार्य ने पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों और अध्यापकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों को न केवल शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि उनमें नैतिकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।

शिविर के आगामी दिनों में बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा, रक्तदान जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान और आपदा प्रबंधन से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। रेड क्रॉस सोसायटी जींद का यह प्रयास जिले में युवाओं को समाजसेवा की दिशा में प्रेरित करने वाला साबित होगा।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3