विश्व जल दिवस पर लिया पानी बचाने का संकल्प

जल संरक्षण के प्रति जागरूक होना जरूरी :- राजेश वशिष्ठ

विश्व जल दिवस पर लिया पानी बचाने का संकल्प


जींद :- पहला कदम फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जींद शहर मे आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की ।कार्यक्रम मे बच्चों ने भाषण,निबंध प्रतियोगिता मे भाग लिया । राजेश वशिष्ठ ने बच्चों,अभिभावकों व शिक्षकों को बताया कि रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून’..जीवन के लिए हवा के बाद सबसे महत्वपूर्ण है पानी है । पानी हमारी जिंदगी का आधार है। पीने के अलावा खाना बनाने, नहाने, खेती करने और फैक्ट्रियों को चलाने तक हर चीज़ के लिए पानी चाहिए। आज दुनिया में पानी की कमी एक बड़ी समस्या बन रही है। अगर हम इसे नहीं बचाएंगे तो आने वाली पीढ़ियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसी बात पर ध्यान दिलाने और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘विश्व जल दिवस’ मनाया जाता है।राजेश वशिष्ठ ने बताया की पानी की बर्बादी रोकना इसलिए जरूरी है क्योंकि धरती पर जितना पानी है, उसका बहुत कम हिस्सा ही हमारे इस्तेमाल के लायक है। बढ़ती आबादी, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन ने जल संकट को और गंभीर बना दिया है। दुनिया की एक बड़ी आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है। आज का दिन दिवस लोगों को जल संकट और उसके समाधान पर सोचने के लिए प्रेरित करता है। भाषण,निबंध प्रतियोगिता मे विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मांगेराम,गौरव,मनोज,सुनील,उषा,कविता,अर्चनाआदि ने भी कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया। 

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3