योग की अपने से ही करनी होगी शुरुआत :-एडवोकेट विजय शर्मा
सूर्य नमस्कार हमारी विरासत ............
योग की अपने से ही करनी होगी शुरुआत :-एडवोकेट विजय शर्मा
जींद :- पहला कदम फाउंडेशन और हिन्दू जागरण मंच सूर्यनमस्कार कि कड़ी को आगे बढाते हुए तीसरे दिन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क में सदस्यों ने सूर्यनमस्कार करते हुए बुजुर्गो ,युवाओं को प्रेरित किया ।आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट विजय शर्मा रहे उन्होंने संस्था सदस्यों के सराहनीय प्रयास कि तारीफ करते हुए उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वो आलस को छोडकर योग कि तरफ ध्यान लगाए इससे तन और मन स्वस्थ रहेगा इसलिए योग कि शुरुआत सबसे पहले अपने से ही करनी होगी तभी हम ओरो को प्रेरित कर पायेंगे ।स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि किसी भी नेक कार्य को करने के लिए पहला कदम आगे बढाते है हम इसलिए पहला कदम फाउंडेशन सूर्य नमस्कार से योग के प्रचार और प्रसार में लगा हुआ है ।हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा और कार्यक्रम संयोजक पवन ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रुद्रांश ,रिचिक ,युवराज ,दुष्यंत ,संदीप ,केशव ,शौर्य , कविता ,अर्चना,संतरों रानी ,उषा गुप्ता आदि उपस्थित रहे