जींद की गाइड लड़कियां राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में लेगी भाग
लड़कियों के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक होगी जम्बूरी :-उषा गुप्ता
जींद की गाइड लड़कियां राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में लेगी भाग
लड़कियों के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक होगी जम्बूरी :-उषा गुप्ता
जींद :-भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान के पाली जिला में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगी जिसमे पुरे भारत वर्ष से पचास हजार स्काउट व गाइड भाग लेंगे ।डीओसी गाइड उषा गुप्ता के नेतृत्व में 33 गाइड व 5 गाइड कैप्टन का दल आज जम्बूरी के लिए रवाना हुआ ।जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने सभी लड़कियों और उनकी लीडर को शुभ कामनाये दी । डीओसी गाइड उषा गुप्ता ने बताया की जम्बूरी लड़कियों के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक होगी क्योंकि इसमें पुरे भारत वर्ष की संस्कृति की झलक देखने के साथ साथ अलग अलग प्रतिस्पर्धाएं करने का अवसर मिलेगा ।फ़ूड प्लाजा,गेजेट प्रतियोगिता बच्चों के लिए कुछ नया सीखने के लिए है जो उनके दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है ।साथ जाने वालों में संतरों,पूनम,रेखा,रीना,ममता,पूजा,रजनी,कीर्ति,नेहा,काजल,प्रियंका,तमन्ना ,नेहा,आशा,शीतल,मोनिया,खुशबू,अनुष्का,मुस्कान,मन्नू,अंजू आदि ।